एसएस शिवशंकर ने कहा है कि भगवान राम के अस्तित्व का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 3 August, 2024 21:45
- 259

तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार में परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर के भगवान राम को लेकर दिए एक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. एसएस शिवशंकर ने कहा है कि भगवान राम के अस्तित्व का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है. उनके इस बयान पर संत समाज में आक्रोश है. पातालपुरी के अध्यक्ष महंत बालक दास ने कहा, “इन मंत्री संत्री को न इतिहास का पता है और न भूगोल का. इन लोगों को राम जी के इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पता है. अगर इन लोगों में हिम्मत है, तो जरा मुस्लिम और मौलवी के बारे में बोलकर दिखाएं, ये लोग नहीं बोलेंगे. हिंदू नरम होता है, वो किसी भी प्रकार का हिंसा नहीं करना चाहता है. इसका ये योग फायदा उठाते हैं.
Comments