छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक चौंकाने वाली घटना
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 4 January, 2025 23:26
- 448
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 11वीं की एक छात्रा ने अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को अर्पित कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही घर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रा ने खुद को मंदिर में बंद कर लिया और भगवान शिव की साधना में लीन हो गई।
घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि लड़की भगवान की भक्ति में डूबी हुई है और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है। बाद में जब वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने मंदिर को चारों ओर से घेर लिया और लड़की को अस्पताल ले जाने से साफ इनकार कर दिया। मामले ने क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना दिया है।

Comments