यूपी पुलिस का कारनामा, बुलंदशहर में बीच बाजार रोकी कार, युवक को फंसाने के लिए रख दी पिस्तौल,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 6 August, 2024 15:02
- 103

यूपी पुलिस का कारनामा, बुलंदशहर में बीच बाजार रोकी कार, युवक को फंसाने के लिए रख दी पिस्तौल, Video
बुलंदशहर से एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक की कार को रोककर पुलिसकर्मियों ने पिस्तौल रख दिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक युवक को झूठे मामले में फंसाने के लिए उसकी कार में पिस्तौल रखने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक युवक अमित के पिता दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि 21 जुलाई को उनका बेटा एक समारोह से लौट रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बाजार में उसकी कार रोक ली और जबरन उसमें पिस्तौल रख दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया.
Comments