यूपी के बरेली में सिलसिले बार हुई 10 महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 9 August, 2024 08:55
- 123

यूपी के बरेली में सिलसिले बार हुई 10 महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. पुलिस इस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश करती है वह उतना ही ज्यादा उलझ जाती है. एक के बाद एक हुई 10 महिलाओं की हत्याओं से इन सभी गांव में दहशत का माहौल है. तो वही पुलिस ने अब तीन स्केच जारी किए है ताकि पुलिस इस सीरियल किलर का सुराग लगा सके. एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि थाना शाही, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में हुई. पुलिस छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए जा गए हैं.
Comments