विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को 8000 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को 8000 हजार रुपए की रिश्वत लेते  गिरफ्तार किया

बुलंदशहर 

विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को 8000 हजार रुपए की रिश्वत लेते  गिरफ्तार किया

योगेंद्र शर्मा

स्याना : नरसेना थाना क्षेत्र में तालाब की पैमाइश के नाम पर मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के तकनीकी सहायक से 8000 की रिश्वत लेते हुए मेरठ विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और लेखपाल को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में 10 वर्ष के लिए तालाब का पट्टा आवंटित हुआ था। लेकिन तालाब की भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। शिकायतकर्ता मत्स्य जीवित सहकारी समिति लिमिटेड भंसौंडा का तकनीकी सहायक है। समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने इसकी पैमाइश के लिए स्याना तहसील के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक/हल्का लेखपाल को तालाब की पैमाइश का निर्देश दिया था। शिकायतकर्ता को लेकर हल्का लेखपाल अनुज से मिला तो उसने पैमाइश के नाम पर 15000 रुपए की रिश्वत की मांग कर दी। रुपए नहीं देने पर पैमाइश करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को अनुरोध करने पर लेखपाल ने 10 हजार रुपए में तालाब की पैमाइश करने की सहमति दी और पीड़ित से 2000 रुपए मौके पर ही ले लिए। पीड़ित ने बाकी के 8000 रुपए देने से पहले मामले की शिकायत मेरठ विजिलेंस की टीम को दे दी। बृहस्पतिवार को शिकायत पर विजिलेंस मेरठ की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई। नरसेना नहर के पुल पर जैसे ही लेखपाल ने पीड़ित से 8 हजार रुपए रिश्वत ली तो विजिलेंस की टीम ने लेखपाल अनुज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और नरसेना थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी लेखपाल अनुज के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही लेखपाल के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होने के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *