दिन दहाड़े लूट लिया ज्वैलरी शोरूम, करोड़ों रुपयों की लूट से मचा हड़कंप
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 11 October, 2024 22:27
- 175

दिन दहाड़े लूट लिया ज्वैलरी शोरूम, करोड़ों रुपयों की लूट से मचा हड़कंप, हवाई फायर कर फैलाई दहशत
हरिद्वार. उत्तराखंड
हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में सबसे व्यस्त बाजार रानीपुर मोड़ में आभूषण के एक शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट पड़ने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने यहां बताया कि हथियारबंद बदमाश दो दुपहिया वाहनों से बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम पहुंचे और कर्मचारियों पर मिर्च का स्प्रे डाला और हवा में दो गोलियां चलाईं और वहां से आभूषण और नकद ले कर फरार हो गए.
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि घटना दोपहर एक से सवा बजे के बीच हुई जिसे एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर आए पांच बदमाशों ने अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि इनमें से तीन बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था जबकि दो अन्य ने अपना मुंह नहीं ढका था.
शोरूम के मालिक ने बताया कि 5 करोड़ की हुई लूट
डोभाल ने कहा कि ज्वेलरी शोरूम के मालिक के अनुसार, पांच करोड़ रुपये से अधिक की लूट हुई है. डोभाल ने कहा कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है और उनकी तलाश में जुट गई है. घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. हालांकि, डोभाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
Comments