दिल्ली के दयालपुर में एक मदरसे में पढ़ने वाले पांच वर्षीय लड़के की तीन सहपाठियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 25 August, 2024 11:01
- 112

दिल्ली के दयालपुर में एक मदरसे में पढ़ने वाले पांच वर्षीय लड़के की तीन सहपाठियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने नौ से 11 साल के तीन छात्रों को हिरासत में लिया है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि लड़के की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गर्दन, पेट और कमर के आसपास छाले की बात सामने आई है. पूछताछ में आरोपियों ने घटना के अलग-अलग कारण बताए हैं. एक लड़के ने कहा कि मृतक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. जबकि दूसरे ने कहा कि उन्होंने उसे यह सोचकर पीटा की उसकी मौत के कारण मदरसे में छुट्टी कर दी जाएगी.
Comments