ट्रैफिक पुलिस आपस में बांट रहे थे पैसे... CCTV सामने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 18 August, 2024 16:06
- 147

ट्रैफिक पुलिस आपस में बांट रहे थे पैसे... CCTV सामने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
त्रिलोकपुरी सर्किल के गाजीपुर इलाके का वीडियो सामने आया है, जिसमें केबिन में बैठकर ट्रैफिक पुलिस के 2 एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल बैठे हैं. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मी पैसे गिन रहे हैं. इसके बाद उस पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं. इसका सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है. वहीं, तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के 3 कर्मी आपस में पैसा बांट रहे हैं. मामला सामने आते ही तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामला त्रिलोकपुरी सर्किल के गाजीपुर इलाके का है. यहां एक केबिन में बैठकर ट्रैफिक पुलिस के 2 एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल बैठे हैं. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मी पैसे गिन रहे हैं. इसके बाद उस पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं. इसका सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है. वहीं, यह वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है
Comments