स्विगी के एक डिलीवरी पार्टनर ने उसका लैपटॉप चुरा लिया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 31 August, 2024 17:16
- 115

सोशल मीडिया पर एक महिला ने दावा किया है कि स्विगी के एक डिलीवरी पार्टनर ने उसका लैपटॉप चुरा लिया और फिर उसे लौटाने के लिए ₹15,000 की मांग की है. यह घटना हैदराबाद की है. दरअसल, स्विगी जिनी के माध्यम से लोग अपना सामान दूसरी जगह डिलीवर कर सकते हैं. यह फूड डिलीवरी ऐप स्विगी द्वारा ही दी जाने वाली सुविधा है. इसी के एक डिलीवरी बॉय पर महिला ने लैपटॉप चोरी का आरोप लगाया है.
Comments