..तो लुटेरों को " पनाह " देने वाले " दो गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 26 January, 2024 12:30
- 138

नसीराबाद। रायबरेली। नसीराबाद पुलिस ने लूट की अधूरी वारदात का खुलासा करते हुए लुटेरों को पनाह देने वाले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार करके अपनी पीठ जरूर थपथपा ली हो लेकिन अभी भी लुटेरे खाकी की पहुंच से दूर है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्त लुटेरों को पनाह दिया था जो पूर्व में जेल में बंद के दौरान लुटेरों के साथ दोस्ती बनी थी। बताते चलें कि नसीराबाद थाना क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह पूर्व सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है लेकिन पुलिस उन लुटेरों को नहीं गिरफ्तार कर पाई है जो वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित उन दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है जो लुटेरों को बना दे रखा था। विदित हो कि धरई चौराहा शंकर लाल सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी थाना क्षेत्र के केनारायपुर ऑर्डर पर जेवरात देने जा रहे थे। जैसे ही वह बिरनावा मोड व दयालपुर के बीच नहर की पटरी पर पहुंचे तो नकाबपोश लगाए काली स्प्लेंडर लेकर दो अज्ञात बदमाशी ने उसके सिर पर गंभीर हमला करके लाखों रुपए का सोना चांदी का भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया था। लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने वारदात घटनास्थल का जायजा लिया था उन्होंने एसओजी समेत स्थानीय पुलिस को खुलासा के लिए निर्देशित किया था। इसी दौरान पुलिस टीम लगभग कई दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरुआत की थी लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। बृहस्पतिवार को जरिए मुखबिर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया कडी पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवक लुटेरों को बना दे रखा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हरिशंकर पुत्र रामलाल निवासी पूरे शिव गुलाम मजरे बिरनावा थाना नसीराबाद व नारायन सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी मवई मजरे गौरा थाना ऊंचाहार को गिरफ्तार। जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि लूट को अंजाम देने वाले दिनेश पटेल पुत्र माता फेर पटेल निवासी कुम्हारन का पुरवा थाना नवाबगंज प्रतापगढ़ व रंजन सोनी पुत्र लाल जी सोनी शेखपुर धनापुर नवाबगंज प्रतापगढ़ शामिल है। लुटेरों को पनाह देने वाले अभियुक्तों के पास ले पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित कुछ सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल बरामद किया है।
Comments