पीआरवी पर तैनात दारोगा ने गाड़ी में बैठकर छलकाए जाम, नशे में चूर हुए तो दिखाया वर्दी का रौब, सस्पेंड!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 26 August, 2024 10:46
- 117

पीआरवी पर तैनात दारोगा ने गाड़ी में बैठकर छलकाए जाम, नशे में चूर हुए तो दिखाया वर्दी का रौब, सस्पेंड!
अमरोहा
लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाली यूपी पुलिस का शर्मसार कर देने वाला कारनामा सामने आया है। अमरोहा में एक दारोगा ने ड्यूटी के दौरान ही गाड़ी में बैठकर जाम छलकाने शुरू कर दिए। नशेबाज दारोगा ने ड्यटी के दौरान ही सारी हदों को पार कर दिया।
लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाली यूपी पुलिस का शर्मसार कर देने वाला कारनामा सामने आया है। अमरोहा में एक दारोगा ने ड्यूटी के दौरान ही गाड़ी में बैठकर जाम छलकाने शुरू कर दिए। नशेबाज दारोगा ने ड्यटी के दौरान ही सारी हदों को पार कर दिया। दारोगा ने अपनी वर्दी का रौब भी दिखाया। किसी ने शराब पीते हुए दरोगा का वीडियो बनाकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह तक पहुंचा दिया। सीओ स्तर से कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए लिहाजा अनुशासनहीनता में एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। एसपी के मुताबिक पीआरवी पर तैनात दारोगा चंद्रपाल सिंह पर आरोप लगा था कि वह डयूटी के दौरान शराब पीते हैं। बतौर सुबूत एक वीडियो भी सामने आया था। आरोप सही मिलने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है दरोगा को ये कोई नया मामला नहीं था, इससे पूर्व भी ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायते अफसरों तक पहुंचती रहीं हैं लेकिन इस बार वीडियो से हुई कार्रवाई ने नशा काफूर कर दिया।
सिपाही ने धोखा देकर थाने में कराई तैनाती, दोबारा लाइन हाजिर
भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों पर 15 दिन पहले डिडौली कोतवाली से लाइन हाजिर सिपाही ने अफसरों को धोखा देकर सैदनगली थाने में तैनाती करा ली। जानकारी पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह खुद हैरत में रह गए। तहकीकात कराई तो नाम बदलकर आंखों में धूल झोंकने का चौकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल, अंकित मलिक नाम के सिपाही की डिडौली कोतवाली में तैनाती थी। शिकायतों के चलते 15 दिन पहले एसपी ने उसे लाइन हाजिर किया था। हाल-फिलहाल में एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 35 सिपाहियों को अलग-अलग थानों में तैनाती दी थी। बड़ी गश्ती का फायदा उठाकर सिपाही ने भी अपना नाम अंकित मलिक के स्थान पर अंकित कुमार दर्ज करा दिया। लिहाजा, उसकी तैनाती सैदनगली थाने में हो गई। एसपी ने पीएनओ नंबर की जांच कराई तो दोनों नंबर एक ही निकले। एसपी ने सैदनगली थाने में की गई उसकी तैनाती रद्द कर वापस लाइन हाजिर कर दिया।
महिला सिपाही ने बयान दर्ज कराने से पहले आरोपी से कराई युवती की बात, सस्पेंड
अनुशासनहीनता से जुड़े दूसरे मामले में एसपी ने एक महिला सिपाही को भी सस्पेंड किया है। महिला सिपाही पर आरोप था कि 164 के बयान दर्ज कराने को कोर्ट ले जाते वक्त उसने पीड़िता युवती की मोबाइल कॉल पर आरोपियों से बात कराई थी। मामला मंडी धनौरा थाने से जुड़ा है। वहां तैनात सिपाही वर्षा तीन-चार दिन पूर्व लापता हुई युवती को बरामद करने के बाद कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराने ले जा रही थी। इस दौरान महिला सिपाही ने अपने मोबाइल से पीड़िता की आरोपी पक्ष से बात कराई थी। शिकायत पर कराई गई जांच में आरोप सही मिलने पर एसपी ने अनुशासनहीनता को लेकर महिला सिपाही वर्षा को सस्पेंड किया है। एसपी ने कार्रवाई की पुष्टि कर बताया कि मामला बेहद गंभीर था। इस तरह की अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !
Comments