मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के पूर्व ओएसडी डॉ जीवन रजक की शिकायत पर रीवा निवासी एक महिला पत्रकार को भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 9 June, 2024 16:20
- 182

मध्य प्रदेश
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के पूर्व ओएसडी डॉ जीवन रजक की शिकायत पर रीवा निवासी एक महिला पत्रकार को भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के पूर्व ओएसडी डॉ जीवन रजक की शिकायत पर रीवा निवासी एक महिला पत्रकार को भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. यह महिला पत्रकार यूपी के एक प्रतिष्ठित अखबार के लिए कार्यरत बताई जा रही है.
भोपाल के थाना हबीबगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शिकायत करने वाले डॉ जीवन रजक वर्तमान में पीएचई विभाग में अवर सचिव के पद पर नियुक्त हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, “महिला पत्रकार ने 7 जुलाई 2023 से उन्हें धमकाना शुरू किया था. 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. बलात्कार के मामले में जेल भिजवाने की धमकी देती है. जब मर्जी शिवाजी नगर स्थित घर आ जाती है, शोर मचाकर बदनाम करने की धमकी देती है.”
थाना प्रभारी हबीबगंज सरीता वर्मन ने बताया कि, “आरोपी महिला को मनीषा मार्केट से शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर अरेस्ट किया है. महिला रीवा की रहने वाली है. वह खुद को उत्तर प्रदेश के एक अखबार का प्रतिनिधि बताती है. 5 जून को वह रीवा से भोपाल आई थी और 2 दिन से एक होटल में ठहरी थी. इससे पहले फरियादी डॉ जीवन रजक को कॉल कर धमकाया था. एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही भागने की फिराक में थी. महिला ने पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने की बात स्वीकारी है.”
रीवा में 32 लोगों को बनाया शिकार
मामले में एसीपी मयूर खंडेलवाल का कहना है कि “आरोपी महिला रीवा में करीब 32 लोगों पर इसी तरह के केस दर्ज करा चुकी है. अदालत ने सभी मामलों को संदिग्ध मानते हुए एक साथ 32 केस खारिज कर दिए थे. भोपाल में महिला के ब्लैकमेलिंग के शिकार लोगों की संख्या और बढ़ सकती है.”
Comments