कैसे ‘मनोज चौधरी’ विधायक ‘बनेगे’ जब सरकारी ‘जमीन’ पर कब्जा ‘करेंगे’!

कैसे ‘मनोज चौधरी’ विधायक ‘बनेगे’ जब सरकारी ‘जमीन’ पर कब्जा ‘करेंगे’!

कैसे ‘मनोज चौधरी’ विधायक ‘बनेगे’ जब सरकारी ‘जमीन’ पर कब्जा ‘करेंगे’!

बस्ती अगर विधायक बनने या फिर विधायकी का चुनाव लड़ने से पहले किसी प्रत्याशी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगेगा, तो जनता ऐसे को क्यों वोट देगी? नगर पंचायत भानपुर क्षेत्र में एक मनोज चौधरी हैं, जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर न सिर्फ भारत में बल्कि अफ्रीका जैसे देष में खूब पैसा कमाया। कहते हैं, कि यह गरीबों की मदद भी बहुत करते हैं, गरीब परिवार की लड़कियों की शादी विवाह में दस-दस लाख तक खर्च करते है। इनकी मंशा रुधौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की है। इसी को देखकर ही यह अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए है। इसी बीच इन पर सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी सेल पवन मौर्य ने डीएम को एक पत्र लिखा, जिसमें मनोज चौधरी और इनकी पत्नी चांदनी चौधरी पर स्टेडिएम के नाम सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच और जमीन का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वैसे मनोज चौधरी की ओर से रुधौली थाने में पहले ही एक तहरीर दी जा चुकी है, जिसमें कुछ लोगों और मीडिया के द्वारा छवि को धूमिल करने के आरोप मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है।

पवन मौर्य के द्वारा डीएम को लिखे पत्र में कहा गया है, कि नगर पंचायत भानपुर के जोगिया स्थित बैड़वा मंदिर समय माता मंदिर के सामने चिन्हिृत पांच बिघा जमीन स्टेडिएम के नाम है। स्टेडिएम की जमीन पर थाना रुधौली क्षेत्र के पिपरपतिया निवासी मनोज चौधरी ने अपने पत्नी चांदनी चौधरी के नाम से कुछ जमीन बैनामा करवाया, और अवशेष जमीन पर कब्जा कर रहे है। कहा कि यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए स्टेडिएम निर्माण करने के वास्ते प्रस्तावित है। जिसे मनोज चौधरी ने अपनी पत्नी चांदनी चौधरी के नाम दर्ज करवा लिया, जिसे लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। जिसकी निष्पक्ष जांच होना और कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आवष्यक है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *