घटना की रात रेड एरिया गया था आरोपी संजय रॉय, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 21 August, 2024 08:48
- 121

घटना की रात रेड एरिया गया था आरोपी संजय रॉय, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में मुख्य आरोपी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई लगातार इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय से पूछताछ कर रही है. इसी बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
NDTV ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घटना वाली रात में संजय रॉय रेड लाइट एरिया में भी गया था. जहां पर उसने शराब भी पी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे गिरफ्तार किया था. इस फुटेज में वो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में प्रवेश करते और जाते हुए नजर आ रहा था.
सीआईएसएफ को सौपी मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. इसके बाद 20 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई के दौरान SC ने पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका दिया है. SC ने आरजी कर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का आदेश दिया है. पहले आरजी कर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के हाथों में थी.
बीजेपी है हमलवार
इस घटना के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "CISF द्वारा अगर राज्य के एक अस्पताल को सुरक्षा देने की जरूरत आ पड़ी है, तो यह दर्शाता है कि सुप्रीम कोर्ट को इस प्रशासन पर बिल्कुल विश्वास नहीं है."
आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार- हत्या पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, "घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखःद है. जिस तरह से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना की लीपा पोती करने की कोशिश कर रही थी. वहां पुलिस को बचाने का काम किया जा रहा था और अस्पताल के प्रिंसिपल का ट्रांसफर कहीं और कर देना. इतनी बड़ी घटना के बाद महिला मुख्यमंत्री होने के नाते इस प्रकार का व्यवहार कहीं से भी शोभनीय नहीं है."
Comments