घरातियों ने बरातियों पर हमलाकर घायल किया हायर सैंटर रैफर।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 17 March, 2024 23:14
- 373

घरातियों ने बरातियों पर हमलाकर घायल किया हायर सैंटर रैफर।
मुकेश कुमार
ऊंचागांव । शनिवार को नरसेना थाना के अंतर्गत चौकी बुगरासी क्षेत्र के गाँव बरहाना से कोतवाली जहागीराबाद के गाँव बझेड़ा एक बरात गई थी।जिसमें चढत के समय डीजे पर नाचने को लेकर घरातियों ने दूल्हे के भाई सहित तीन को लाठी डंडो व धारदार हथियार से गंभीर घायल कर दिया।बरातियों ने घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया।दूल्हे के भाई की हालत गंभीर देखते हुए उसे फौरन.हायर सैंटर रैफर कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजे पर नाचने को.लेकर हुए झगडे में दूल्हे के भाई सहित तीन लोग घायल हो गये।कोतवाल जहागीराबाद रमाकांत पचौरी का कहना है कि एक बराती जसवीर पुत्र कंछिद द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस जाँच में जुट गई है।आरोपियों को जल्द ही कानून के होने का एहसास दिला दिया जायेगा।
Comments