गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के शिकंजे में अवैध शराब तस्कर।

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के शिकंजे में अवैध शराब तस्कर।

गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़।

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के शिकंजे में अवैध शराब तस्कर।  

रिपोर्ट  रविंद्र सिंह तोमर।

जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार हापुड़ पुलिस की सतर्कता कहीं ना कहीं देखने को मिल ही जाती है, अब जबकि 2024 लोकसभा चुनाव का उद्घोष हो चुका है। आचार संहिता भी लग चुकी है। जिसके चलते हुए जनपद में किसी भी तरह का कोई भी अपराध हापुड़ पुलिस बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी के चलते गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल विनोद कुमार पांडे और उनकी टीम ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। आपको बता दें कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 20 लाख रुपये), नकदी, मोबाइल व शराब तस्करी में प्रयुक्त आयशर कैन्टर गाडी बरामद की है। साथ ही आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुलिस से बचने के लिए अवैध शराब को हरियाणा राज्य से फर्जी नम्बर प्लेट लगी कैन्टर गाड़ी में छिपाकर बिहार राज्य में सप्लाई करता था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *