गलती हो गई मुझसे...', अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन ने अवैध संबंध पर भी दिया जवाब

गलती हो गई मुझसे...', अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन ने अवैध संबंध पर भी दिया जवाब

गलती हो गई मुझसे...', अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन ने अवैध संबंध पर भी दिया जवाब

Amethi Murder Case: लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.

Amethi Murder Case News: अमेठी में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दलित शिक्षक सहित उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे चंदन वर्मा को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पुलिस जिला अस्पताल से चंदन वर्मा को लेकर निकल चुकी है और पुलिस अब चंदन वर्मा को कोर्ट में पेश करेगी. जिला अस्पताल से निकलते वक्त जब पत्रकारों ने पूछा कि चंदन क्या कहना चाहते हैं तो चंदन ने जवाब दिया कि मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं. इसके साथ ही जब चंदन से पूछा कि आपने मासूम बच्चों को क्यों मारा तो इस उसने कहा गलती हो गई मुझसे.

वहीं मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि हत्या के लिए पिस्टल कहां से मिली तो इस पर चंदन वर्मा ने कहा कि कौन सी पिस्टल. जब मीडिया ने यह भी पूछा कि तुम्हारा पूनम भारती से कब से संबंध था तो चंदन वर्मा ने जवाब दिया कि मेरा उससे कोई संबंध नहीं था. इसी के साथ मीडिया ने तमाम सारे सवाल चंदन वर्मा से पूछे लेकिन चंदन वर्मा खामोश रहा.

नोएडा से गिरफ्तार किया आरोपी चंदन

बता दें कि पुलिस ने घटना के आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार रात नोएडा में एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था वह दिल्ली भागने की फिराक में था. वहीं आज शनिवार (5 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.

चारों शव जब गांव पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने की नारेबाजी 

इधर अमेठी में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह चारों शव जब जिले के सुदामापुर गांव लाए गए तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की. देर रात मृतक का भाई सोनू गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *