‘गोडसे की तरह गोली मारेंगे’, हरियाणा के CM को मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 12 October, 2024 20:12
- 108

‘गोडसे की तरह गोली मारेंगे’, हरियाणा के CM को मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, विनेश फोगाट के पति के नाम से बने ग्रुप में डाला था मैसेज
जींद. हरियाणा के जींद में मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक ग्रुप में युवक ने धमकी भरा संदेश लिखा था.
जानकारी के अनुसार, जींद के जुलाना से विधायक चुनी गई विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी हल्का जुलाना नाम से एक व्हाट्स ऐप ग्रुप है. इसमें बीजेपी के मुख्यमंत्री को गोली मारने की बात लिखी गई थी. आरोपी ने लिखा कि जिस तरीके से महात्मा गाँधी को गोडसे ने गोली मारी थी, उसी तरह मुख्यमंत्री को गोली मारूंगा. युवक ने लिखा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी कि सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री जो भी बनेगा, उसे गोली मारूंगा. फिलहाल, आगे कि करवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा पुलिस के अफसर सुमित कुमार ने बताया कि सोमबीर राठी नाम के ग्रुप में अजमेर नाम के युवक ने यह बात लिखी थी. आरोपी युवक ने 8 अक्तूबर को यह लिखा था. जैसे ही पुलिस को बात की जानकारी मिली तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान जींद के जुलाना के देवरड़ गांव के युवक अजमेर के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनेश फोगाट उस ग्रुप की सदस्य नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमबीर राठी से युवक के संबंधों को लेकर जांच चल रही है.
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान जींद के जुलाना के देवरड़ गांव के युवक अजमेर के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनेश फोगाट उस ग्रुप की सदस्य नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमबीर राठी से युवक के संबंधों को लेकर जांच चल रही है.
Comments