चिनहट बाजार मे बमबाज़ी करने के हमलावर गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 11 June, 2024 20:33
- 115

लखनऊ
चिनहट बाजार मे बमबाज़ी करने के हमलावर गिरफ्तार
चिनहट पुलिस ने 4 बमबाज़ों को गिरफ्तार
रेडीमेड गार्मेंट के मालिक मोनिश को सबक सिखाने के लिए की थी बमबाज़ी - पुलिस
कपडे ख़रीदारी के विवाद के बाद एमएस रेडीमेड गार्मेंट की दूकान पर की थी बमबाज़ी
पुलिस ने मोनू शुक्ला उर्फ़ रोहित शुक्ला,आदित्य त्रिपाठी,सुमित मौर्या और गगन सिंह उर्फ़ उदित नारायण सिंह को किया गिरफ्तार
दबंग बमबाज़ों के पास 20 सुतली बम भी पुलिस ने किये बरामद
चिनहट थाने से 500 मीटर दूरी पर हुई थी रेडी मेड गार्मेंट और इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर देर रात रविवार रात बमबाज़ी की घटना |
Comments