बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 7 October, 2024 22:21
- 114

बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई.
कानपुर
यूपी के कानपुर में इजरायल की मशीन से बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई. कानपुर में एक दंपति ने शहर के हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया और करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गए. गोविंदनगर क्षेत्र में एक थेरेपी सेंटर खोला गया जिसमें बुजुर्गों को जवान करने की थेरेपी की जाती थी. लोगों के बीच इस बात का प्रचार भी किया गया कि इजरायल से इस मशीन को मंगाया गया है. जो 60 साल के आदमी को 25 साल के जवान लड़के में तब्दील कर देगा. लोग भी ठगों की बातों में आ गए और अपनी जमापूंजी लगा दी. पुलिस ने दंपति के खिलाफ FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
Comments