बहन का उत्पीड़न करने को लेकर बहन की ससुराल पहुंचे परिवार जनों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने किया जानलेवा हमला

बहन का उत्पीड़न करने को लेकर बहन की ससुराल पहुंचे परिवार जनों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने किया जानलेवा हमला

बहन का उत्पीड़न करने को लेकर बहन की ससुराल पहुंचे परिवार जनों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने किया जानलेवा हमला

गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहन का उत्पीड़न करने के चलते समय के पक्ष के लोगों के बहन की ससुराल पहुंचने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने किया जानलेवा हमला।

आपको बता दें कि

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी नवाब पुत्र  अजीज मोहल्ला इस्लामाबाद मछली मार्केट गली नंबर दो ने थाने में तहरीर देकर अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि 27/8/2025 की शाम 8:30बजे गढ़मुक्तेश्वर अपनी छोटी बहन शमीम की सुसराल पहुंचे।अपनी बहन के साथ हुए विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से अपने परिवार जनों सहित मेरी बहन शहजादी कल्लो तथा बहु अंजुम व मेरे बच्चे भतीजे अलीम, अजीम, मेरे बड़े भाई खलील थे। और सुसराल पक्ष लोगों से  बात चीत कर रहे थे। इसी बीच हमारे ऊपर ईदा, डील्लो, परवेज़, सुहेल तय्यब जावेद मोहित, जुननू बिरादरी के अन्य व्यक्तियों द्वारा हम पर दबाव बनाते हुए कहां की वापस चले जाओ अगर आप अपनी खैर चाहते हो। इतना कहते हुए सोहेल एवं  औरतो ने मारपीट शुरू कर दी आनंन फानन में हमने अपनी जान बचाई। जिसको लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सत्यनारायण की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *