वकील को डांटते हुए कहा- 'यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। ये क्या है या.. या...
- Posted By: Tejyug News LIVE
- टॉप न्यूज़
- Updated: 1 October, 2024 10:39
- 229

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ एक सुनवाई के दौरान वकील के अंग्रेजी में 'या.. या.. या...' कहने पर नाराज हो गए. उन्होंने वकील को डांटते हुए कहा- 'यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। ये क्या है या.. या... मुझे इससे बहुत एलर्जी है. इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती. आप यस बोलिए.' डांट सुनकर वकील में दलील दी और बताया कि वह पुणे का रहने वाला है. इस पर CJI ने भी मराठी में ही उसे समझाने की कोशिश की. दरअसल, वकील ने पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग को लेकर याचिका लगाई गई थी.
Comments